Life is bliss.It is multicoloured with different seasons and moods.Let us enjoy it's sweet and sour taste through these pages.
Wednesday, May 26, 2010
alvida Durban
सारा आलम ही कुछ बिखरा बिखरा सा लगता है
शौक से बनाया आशियाँ उजड़ा उजड़ा सा लगता है
नए अनुभवों को संजो चलना है अब ऐसा लगता है
अलविदा कहने का वक्त आया है अब ऐसा लगता है
आये थे एक अजनबी से जहाँ में पर यहाँ हमने बहुत कुछ पाया है
याद रहेंगे यहाँ बिताए पल और कुछ मित्रों में जो अपनापन पाया है
भारतीय संस्कृति की मज़बूत जड़ों को फलते फूलते हुए यहाँ पाया है
गाँधी जीवन शैली औ दर्शन को देखने का एक नया नजरिया पाया है
देखे हैं यहाँ विभिन्न रंग और काले गोरों की पहचानी बारीकियां हैं
प्राकृतिक छटातो मनभाई है और जानवरों से भी बढ़ी नजदीकियां हैं
खो से गए थे हम, इस सुंदर शहर ने हमें लुभाया है
पर क्या जीवन कभी थमा है वक्त ने याद दिलाया है
दूर हैं नयी मंजिलें और एक नया आस्मां हैं
च लते हैं अब हम जलाते वहीँ अपनी शमा हैं
अलविदा कहने का वक्त आया हैअब ऐसा लगता है
Subscribe to:
Posts (Atom)