आज फिर शुभ दिन दीपावली का आया
जगमगाते दिए हैं औरसाथ हैं फुलझरियां
लक्ष्मी पूजन और मेवे मिठाई की थालियाँ
रंग बिरंगे उपहार और नए गीत लाया
साथ में है हमारी शुभ कामनाएं ....
आपके जीवन में सदा ये जगमगाहट हो
और सदैव ही होठों पर मुस्कराहट हो
अपनों का साथ हो सारे सपने साकार हों
और घर में नित लक्ष्मी जी का वास हो